Why Join CIB ?(आखिर क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ही क्यों। ...?)
आखिर क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ही क्यों। ...?
1 . क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो के कार्यकर्ता अवैतनिक होने के साथ- साथ समाज के हर वर्ग से आये हुए राष्ट्रीय हितो की रक्षा जेसी भावनाओ से ओत-प्रोत रहते है | ये न सिर्फ समाज में व्याप्त भरस्टाचार, आतंकवाद, अन्याय, अत्याचार, से वाकिफ होते है, बल्कि इन्हे ये भी पता होता है कि इनकी जड़े कहा तक फैली होती है अतः प्रभावी तंत्र के उपयोग से वे इसे मिटने में शासन /प्रशासन का भरपूर सहयोग करते है | इस तरह से न सिर्फ स्थानीय जनता की मदद करते है बल्कि शासन के लिए भी मददगार साबित होते है |
2 . आम आदमी अकसर ना चाहते हुए भी प्रशासनिक भ्रस्ट अफसरों एवं कर्मचारियों द्वारा लूटा जाता है और यही कारण है कि वह अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को बहुत हद तक सहन करते है परिणाम अपने दुखो एवं दर्द को वह पुलिस प्रशासन के समक्ष बांट नहीं पाता यही पर क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो उस आदमी को न्याय दिलवाकर राहत देने का कार्य करती है |
After all why the crime information bureau ...?
1. As the workers of Crime Information Bureau are unpaid, along with the protection of national interest coming from every section of the society and powerd by their patriotism emotions. They are not only aware of the rituals, terrorism, injustice, atrocities, but they also know that their roots are spreading up to the point of view, hence they use the mechanism of appraisal to eliminate it. In this way not only help the local public, but also prove to be helpful for governance.
2 . The common man often does not want to be robbed by administrative corruption officers and employees. This is the reason that he tolerates a lot of atrocities on his own. The result is that he can not share his sadness and pain in front of the Polish administration. The crime information bureau works to give justice to the man.