CIB
8_new.jpg 2.jpg 3.jpg 4.jpg

H.O:- GANDHI GALI GOLGHAR-GORAKHPUR U.P PIN 273001 HELP LINE NO. +919453591912 EMAIL-ID: cibindia11@gmail.com Website: www.cibbureau.in                            Help-Line & Whatsapp No:- 9453591912 (24/7)    Emergency Official No:0551-2209938

विशेष सूचना = सी ० आई ० बी ० एक राष्ट्रीय संगठन है | जिसमे संविधान का अनुपालन करना हमारा नैतिक कर्त्तव्य है| इसके सभी सदस्य अवैतनिक एवं स्वैछा से राष्ट्रीय सेवा हेतु स्वयं संकल्पित है | यदि कोई भी सी ० आई ० बी ० के नाम पर संविधान विरोधी काम करता है, तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा | अनुदान राशि संस्था के खातें में जमा कर रशीद प्राप्त करें | नगद ना दें |- निदेशक :-

Work Area of CIB

क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो का कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत है इसकी सभी राज्यों में एवं सभी जिलों के साथ-साथ सभी स्थानीय पुलिस प्रशासन के थाना क्षेत्रों में भी टीम के रूप में काम करती है इसके प्रत्येक सदस्य अपने आसपास हिंसा, अपराध, भ्रष्टाचार या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सरकार और प्रशासन को सूचना के माध्यम से सहयोग करती है इसके सभी सदस्य पदाधिकारी अपने परिचय पत्र के माध्यम से अपने थाना क्षेत्रों में या चौकियों के माध्यम से लोगों का सहयोग कराने में मदद करते हैं इनका उद्देश्य अपराध विहीन समाज का निर्माण करना होता है धार्मिक प्रमुख त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य करते हैं समय-समय पर स्थानीय थाना एवं जिला प्रशासन को अपने रिपोर्ट के माध्यम से उन्हें समाज में हो रहे अपराध; भ्रष्टाचार या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को सूचना के माध्यम से रोकथाम कराने का पहल भी करते हैं किसी भी महिला या कोई भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की घटना या उत्पीड़न होता है तो उसे साक्ष्यों के आधार पर प्रशासन के माध्यम से सहयोग कराने में या उसे राहत दिलाने में क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो के सदस्य कार्य करते हैं भारत के संविधान में भी है यदि किसी भी प्रकार का समस्या आती है उसको आम जनता भी अपने प्रशासन को सहयोग कराके अवगत करके उनकी मदद कर सकते है परंतु यदि कोई भी काम एकता यूनिटी के माध्यम से सरकार के बीच सूचना जाती है तो उस पर बड़े मात्रा में सरकार काम करती है उसे विश्वास भी होती है कि हमें किसी विस्वास संगठन के द्वारा सूचना प्राप्त हुई है क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा व्यापक है तमाम ऐसे कार्य हैं जिनको रोकने के लिए टीम काम करती है जैसे साइबर क्राइम ;घरेलू हिंसा; बाल उत्पीड़न; दहेज उत्पीड़न; नक्सल आतंकवादी एवं जाति धर्म की उन्माद करने वाले गिरोह के लोगों को सरकार के माध्यम से नियंत्रण कराना ही क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो का कार्य है यदि इसके बाद भी कोई आम नागरिक किसी व्यक्ति से पीड़ित है दुखी है तो उसके साक्ष्य के आधार पर जिला प्रशासन या राज्य सरकारों के माध्यम से उनका न्याय दिलाने में प्रयास किया जाता है